अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौके पर ही हुई मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौके पर ही हुई मौत

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के सोसई पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवकों में फूलचंद लोहरा भुरकुंडा व विनोद लोहरा,महुडर उमेडण्डा का रहने वाला है।दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल JH02G 4021 से अपने घर की और जा रहें थे।घर जाने के दौरान ही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची बुढ़मू पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व अग्रेतर कार्रवाई कर रहीं हैं

ऑवर स्पीड बन रहा है काल

बुढ़मू थाना क्षेत्र में रोड़ हादसा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।वाहन की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गवां चुके है।और इसका एकमात्र कारण ऑवर स्पीड वाहनों का चाल है जिसपर ना कभी रोक लगाई गई है।जब से रातू से खलारी भाया उमेडण्डा पथ का निर्माण हुवा है।रोड हादसे में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।टर्बो, ट्रैक्टरों सहित दुपहिया वाहनों की रफ्तार दुगुनी हो गयी है।जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।

Share This Article