रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
एनके एरिया सरना समिति ने करम पूर्व संध्या मनाया गया
ख़लारी।एनके एरिया सरना समिति के तत्वाधान में केडीएच सरना क्लब में करमा पूर्व संध्या मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने करमा पर्व की महत्ता के बारे में बताया गया।साथ ही साथ सभी कोयलाचंल वासियो को करमा शांति भाई चारे से मनाने की बात कही गई।इस मौके पर सभी लोगो ने मांदर की थाप पर नृत्य किया। इस मौके पर सरना प्रेमी उपस्थित हुए ,रंथु उराँव, बिगन सिंह भोगता ,विनय खलखो,रामलखन गंझू, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, लालचन्द विश्कर्मा ,सुखराम भगत, चन्कू उराँव, अमित लकड़ा, अर्जुन उराव,सीताराम खलखो, प्रदीप उराँव ,इंदिरा तुरी, फूलो देवी, अशोक उराँव,कर्ण गंझू, प्रभाकर गंझू, राजेन्द्र उराँव, प्रभु गंझू, दमोदर गंझू, चरका महतो, रबिन्द्र कुमार भगत, लालेश्वर उराँव विशेश्वर मुंडा सहित कई लोग शामिल हुए ।