रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
ख़लारी पत्रकार संघ का डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना
पत्रकार पर हमला करने वाले कि गिरफ्तारी की मांग
पत्रकारो की सुरक्षा तथा पत्रकार बैजनाथ महतो के ऊपर हमला करने वालो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएसपी कार्यालय के समक्ष ख़लारी पत्रकार संघ का धरना दिया।धरना के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई।साथ ही पत्रकार बैजनाथ महतो एव राहुल पाण्डेय के ऊपर जानलेवा हमले का कड़ी निंदा की गई।साथ ही पत्रकार पर हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई।राज्य में पत्रकार पर आये दिन हमला होने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।हमला करने वाले कि गिरफ्तारी को लेकर खलारी डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।धरना में धीरेंद्र प्रसाद,अरुण चौरसिया, बसंत कुमार पंकज,सुनील कुमार, गोपी चौरसिया,विनीत कुमार, जितेंद्र गिरी,देवनारायण गंझू,संजय गुप्ता, मनोज प्रसाद,अखिलेश गिरी,जयप्रकाश साहा सहित कई पत्रकार शामिल थे।