राय कोलियरी सफही नदी छलका पुल का एक किनारा तेज पानी के बहाव में बहा, यातायात बाधित हुई

Frontline News Desk
3 Min Read

रिपोर्ट : विपिन नायक

राय कोलियरी सफही नदी छलका पुल का एक किनारा तेज पानी के बहाव में बहा, यातायात बाधित हुई


लोग जान जोखिम में डालकर ट्रांसपोर्ट ब्रिज से आना-जाना करने को विवश

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

पिपरवार ।सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र स्थित राय कोलियरी सपही नदी छलका पुल का एक किनारा तेज बारिश में बह जाने से इस मार्ग से यातायात बाधित हो गया है , लोगों को कोयला ट्रांसपोर्टिंग ब्रिज से आना जाना पड़ रहा है। जो खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों लगातार तीन-चार दिन हुए बारिश में राय कोलियरी सपही नदी का छलका पुल का एक किनारा पानी के साथ बह गया, तब से इस मार्ग का यातायात बाधित है, पिपरवार प्रबंधन मुख दर्शक बने हुए हैं। पिपरवर क्षेत्र के कर्मचारी सहित अन्य लोग जान को खतरे में डालकर ट्रांसपोर्ट ब्रिज से आना-जाना कर रहे हैं ।ट्रांसपोर्टिंग ब्रिज से ओवर कोयला लोड लेकर दर्जनों हाईवा आना-जाना करते हैं जिससे लोगों को मन में ब्रिज से गुजरते समय खतरा बना रहता है जबकि सफही नदी छलका पुल का किनारा कई बार पहले भी तेज पानी के बहाव में बह चुका है लेकिन तुरंत बन भी जाता था, पहले के प्रबंधन छलका पुल बहते हैं पिपरवार अशोका खदान से ओबी मिट्टी भी लेकर कई हालपैक ओबी लेकर खड़ा कर देते थे।नदी में पानी कम होते ही छलका पुल के बहा किनारे में ओबी डालकर रास्ता चालू कर दिया जाता था लेकिन आज के प्रबंधन में यह जज्बा देखने को नहीं मिल रहा है,सीविल विभाग की बात हो तो वो भी अपने चहेते संवेदक को मौखिक रूप कार्य आवंटन कर देते थे। जिसमें दोनों का लाभ छुपा होता था लेकिन जबसे कोल इंडिया में ई – टेंडर निविदा आया है पिपरवार के अधिकारियों को नहीं चल रही है तो किसी कार्य को कराने में भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। तथाकथित मजदूर मसीहा नेता भी मूकदर्शक बने हुए हैं जबकि कई यूनियन के नेता हाथों में ठेकेदारी का फाइल कार्यालय का चक्कर रोजाना लगाते रहते हैं,लेकिन जनहित के मुद्दों के पर प्रबंधन के समक्ष बात नहीं रख सकते। बताते चलें कि सफही नदी के छलका पुल बहा किनारों पर पांच से सात हौलपैक खदान के ओबी मिट्टी डालने से रास्ता चालू हो जाएगा और एक माह पहले के ऐसा हुआ था, जबकि कई हौलपेक और आपरेटर्स भी सरप्लस बताये जाते हैं।

- Advertisement -
Share This Article