झारखण्ड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

झारखण्ड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

ख़लारी।झारखंड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का उदघाटन किया गया।यह टूर्नामेंट डकरा सेंट्रल स्कूल मैदान में हो रहा है।टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।महाप्रबंधक एव जिला परिषद सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया।इसके बाद अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। पहला मैच कोल्हान चाईबासा और एसटी ब्रदर रांची के बीच खेला गया जिसमें एसटी ब्रदर 3-0 विजय रहा।वही आंदोलनकारी के परिजनों को महाप्रबंधक ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस आयोजन में मनोज भोगता,मिथुन गंझू,राजेश तुरी,रंथु उरांव, राजेश कुमार तुरी ,अमित तुरी, सिद्धार्थ भोगता, संदीप भोगता, सिद्धार्थ भोगता,प्रेम गंझू, जगदीश गंझू , विजय गंझू,नुंदन गंझू,गोपाल गंझू, रामजीत गंझू,दीलीप तुरी ,संजीत तुरी,मनेशर भोगता,मनोज तुरी, महेंद्र गंझू, जगरनाथ गंझू, बिनोद गंझू, संदीप उरांव,अमर भोगता आदि शामिल थे।

Share This Article