फुटबॉल टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए

Frontline News Desk
1 Min Read

फुटबॉल टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए

 

 

ख़लारी।झारखंड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन चार मैच खेले गए।जिसमें पहला मैच धमधमिया बनाम कल्याणपुर के बीच खेला गया।यह टूर्नामेंट डकरा सेंट्रल स्कूल मैदान में चल रहा है। मैच में रेफरी की भूमिका में राज्य स्तर के रेफरी लक्ष्मण सिंह, बालक किसुन महतो,बीएन राय एव जिला स्तर रेफरी कैलाश कुमारव,प्रताप ठाकुर सहित आठ रेफरी हैं।धमधमिया बनाम कल्याणपुर के बीच मैच में धमधमिया 3-1 से जीत।वही दूसरे मैच में तिग्गा ब्रदर्स बनाम महावीरनगर के बीच खेला गया जिसमें तिग्गा ब्रदर्स 3 गोल से जीत।तीसरा मैच में इंडिजिनियस स्पोर्ट्स एकेडमी बरटोला बनाम तिग्गा ब्रदर्स के बीच खेला गया जिसमें तिग्गा ब्रदर्स एक गोल से जीता।इसमे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरविंद तिग्गा को बासुदेव गंझू के द्वारा दिया गया।इस टूर्नामेंट में शिबू तुरी,कुलदीप लोहरा,जितवाहन गंझू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।टूर्नामेंट के सफल बनाने में मनोज गंझू, मिथुन गंझू,राजेश कुमार तुरी ,नंद किशोर भोगता,सुरेन्द्र गंझू, लुदन गंझू,संजीत तुरी,जितवाहन गंझू, मुनेश्वर गंझू,रामजीत गंझू,सिद्धार्थ भोगता,रमेश लोहरा,विजय गंझू,गोपाल गंझू ,दामोदर गंझू,सहित कई लोग शामिल है।

- Advertisement -
Share This Article