रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का 28 को खलारी दौरा
ख़लारी में होगा भव्य स्वागत
कार्यक्रम की जोर शोर से चल रही तैयारी-राजेश सिंह
खलारी।खलारी प्रखंड काँग्रेस कमिटी के तत्वाधान में 28 सितंबर मंगलवार को झरखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , सांसद गीता कोड़ा , विधायक बन्धु तिर्की , विधायक राजेश कच्छप , जलेश्वर महतो , एवम शहजादा अनवर सहित बहुत सारे वरिष्ठ और प्रदेश स्तरीय नेतागण का अभिनन्दन समारोह एवम कार्यकर्ता समेम्म्लन में भाग लेने हेतु वी आई पी क्लब डकरा , खलारी आ रहे हैं । यह जानकारी प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू ने प्रेस बयान जारी जर के दी उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त नेतागण का 11 बजे झील होटल पर भव्य स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात जगह जगह स्वागत करते हुए कार्यकर्ता भी आई पी सभागार पहुचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं का सम्बोधन होगा। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों एवम आम जनता से आग्रह है कि समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को भी रखते हुए लाभ उठाएं । इधर राजेश सिंह मिंटू ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी लोग लगें हुए हैं क्षेत्र में घूम घूम कर लोगो को आमंत्रित करने और कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किया जा रहा है।