रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
15 वे वित्त से खलारी में चार योजना का शिलान्यास
जिला परिषद रतिया गंझू ने किया शिलान्यास
ख़लारी।15 वे वित्त आयोग निधि अंतर्गत ख़लारी प्रखण्ड में चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया।यह सभी योजना जिला परिषद रांची के द्वारा किया जाएगा।खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू एव स्थानीय मुखिया के द्वारा शिलान्यास किया गया।खलारी प्रखण्ड के बिश्रामपुर में दो नाला ,तुमांग के धमधमिया में एक जलमीनार एव मायापुर पँचायत के कोनका में एक जलमीनार निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।इस मौके पर तुमांग मुखिया सुशीला देवी,बिश्रामपुर उपमुखिया मनिता देवी,तुमांग पँचायत समिति सदस्य नेमिया देवी,राजकुमार उराँव,पंकज मुंडा,भोला गंझू,रामलगन मुंडा,सुखदेव उराँव,अजय प्रकाश,सुरेश पासवान,प्रमिला देवी साहित् कई लोग उपस्थित थे।