रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
पी एस एम ई के कामगार लगातार दो दिनों से काम बंद कर भूखे प्यासे बैठे धरने पर, कंपनी नहीं कर रही वार्ता की पहल
खलारी – एनके एरिया में काम करने वाली पी एस एम ई ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनमानी के विरोध में उसके सारे चालक और खलासी पिछले 2 दिनों से डकरा साइडिंग में वजन घर का काम बंद कर भूखे प्यासे धरने पर बैठे हैं. यह ट्रांसपोर्ट कंपनी रोहिणी से डकरा साइडिंग तक कोयले की ढुलाई करती है. कंपनी के चालकों का कहना है कि कंपनी उनके हक अधिकार का पैसा नहीं दे रही है. जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसके अलावा उनका प्रोविजनल फंड का पैसा भी नहीं लौटा रहा है. कामगारों ने आशंका व्यक्त की है कि यह कंपनी काम छोड़कर फरार होने वाली है. इसलिए सभी कामगारों ने काम बंद कर अपनी मांग को लेकर डकरा साइडिंग के पास ही धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार को रोहिणी परियोजना पदाधिकारी इनसे बात करने पहुंचे और इनकी समस्या सुनी इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है. सभी कामगारों ने सीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है कि उनके हक अधिकार का पैसा दिलाने में वे लोग मदद करें. कंपनी में काम करने वाले सभी मजदूर बेहद ही गरीब और निम्न परिवार से हैं. काम बंद होने के 48 घंटे के बाद भी कंपनी की ओर से किसी भी तरह की वार्ता की कोई पहल नहीं की गई है.