चामा चौक में भाकपा माले ने निकला मशाल जुलूस
चामा । 27 सितंबर को किसान आंदोलन का भारत बंद के आह्वान के पूर्व संध्या पर चामा चौक में भाकपा माले के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया 27 सितंबर को किसानों द्वारा संपूर्ण भारत बंद का समर्थन करने का एलान किया है। मशाल जुलूस में आबिद अंसारी इतवा उरांव वासुदेव लोहरा रिंकू मुंडा साजिद अंसारी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।