गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय दो एथलेटिक्स खिलाड़ियो ने कूल 4 मेडल जीत कर बना चैम्पियन
पिपरवार। सिसई सम्राट क्लब टंडवा के द्वारा एक दिवसीय ओपेन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सिसई खेल मैदान टंडवा मे किया गया । जिसमे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के प्रदीप कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1600 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ मे प्रथम प्राप्त किया। प्रदीप कुमार को आयोजन कमिटी के द्वारा पुरस्कार के रूप मे नगद 2200 रूपाये, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के हीं दूसरा एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रदीप कुमार महतो ने 800 मीटर दौड मे तिसरा एवं 100 मीटर दौड मे दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसमे कमिटी कि ओर से प्रदीप कुमार महतो को पुरस्कार के रूप मे नगद 600 रूपाये, प्रमाण पत्र, कप ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के ये दोनो एथलेटिक्स खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के खलारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।ये दोनो एथलेटिक्स खिलाड़ियो को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सचिव सह खेल कूद प्रशिक्षक गणेश कुमार महतो के द्वारा उज्वल भविष्य के शुभकामनाए दिए गए