लपरा दुर्गा पूजा कमेटी का गठन,जीतेन्द्रनाथ पांडेय अध्यक्ष व रूपेश चौरसिया सचिव बने

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

लपरा दुर्गा पूजा कमेटी का गठन,जीतेन्द्रनाथ पांडेय अध्यक्ष व रूपेश चौरसिया सचिव बने

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज के लपरा शिवमंदिर प्रांगण में शारदीय दुर्गापूजा महोत्सव हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मानने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता दौलत शर्मा ने की। बैठक में पिछले वर्ष हुए दुर्गा पूजा के आय-व्यय की जानकारी दी गई। इस वर्ष कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मानने का निर्णय लिया गया। पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक मुखिया पुतुल देवी और दौलत शर्मा, अध्यक्ष जीतेंद्रनाथ पांडेय, उपाध्यक शैलेंद्र गिरि, रामविलास गोप व डॉ गणेश गुप्ता, सचिव रूपेश चौरसिया, उपसचिव मुकेश गिरि, सुबोध रजक, जयप्रकाश यादव, हरि पाहन, कोषाध्यक्ष मनोज गिरि व रमेश गुप्ता को बनाया गया। पूजा प्रभारी सुनील गिरि, प्रसाद वितरण का प्रभार अभिशेष पांडेय व वैभव कौशिक को दिया गया। कार्यकारणी समिति में सीताराम प्रजापति, बिनोद रजक, कल्याण मोहंती, विनय रजक आदि हैं।

Share This Article