सत्यानंद भोगता ने की गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,भोगता को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए दिया ज्ञापन

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : विजय मिश्रा

सत्यानंद भोगता ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

भोगता को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए दिया ज्ञापन

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

रांची।राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एव कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।सत्यानंद भोगता ने गृह मंत्री अमित शाह को भोगता जाती को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि भोगता जाति का रहन सहन और खान पान झारखंडी परम्परा के अनुसार है।भोगता जाति जंगलों एव पहाड़ो में निवास करते हैं।राज्य में यह समाज अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। चतरा, पलामू,गुमला,लातेहार, खूंटी,बोकारो और हजारीबाग जैसे कई जिलों में भोगता समाज की बड़ी संख्या निवास करती है।आजादी के 74 साल बाद भी इनमें से अधिकांश का जीवन स्तर बेहतर नही हो पाया है।और ये मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।भोगता जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर कई बार राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा है।ऐसे में आग्रह है कि भोगता को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाय।

एयरपोर्ट पर सत्यानंद भोगता का किया गया स्वागत

नई दिल्ली से रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भोगता समाज के नेताओं ने  मंत्री सत्यानंद भोगता का फूल माला के साथ किया भव्य स्वागत। भोगता जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर कल ही माननीय मंत्री ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। स्वागत करने वालों में नीरज कुमार भोगता, साहब राम भोगता, प्रदीप भोगता,पारसनाथ भोगता,नारायण भोगता समेत समाज के कई नेता मौजूद थे।

Share This Article