सामूहिक दुष्कर्म मामले पर  पांच लोगों को भेजा गया जेल 

Frontline News Desk
1 Min Read
सामूहिक दुष्कर्म मामले पर  पांच लोगों को भेजा गया जेल 
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के साड़म में सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर गुरूवार को बुढ़मू पुलिस के द्वारा   पांच आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म का मामला सोमवार रात की  है।पीड़िता के द्वारा बुधवार को बुढ़मू थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें थाना प्रभारी मानव मयंक ने त्वरित करवाई करते हुए, 5 आरोपीयों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में, सुभाष उरांव (20 वर्ष)कुंदन मुंडा (21 वर्ष ) शिवनंदन टानाभगत (19वर्ष) साड़म निवासी , रोबिन कुजूर (23 वर्ष )नारकोपी थाना क्षेत्र सहित एक नाबालिग युवक सामिल है जो बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव का रहने वाला है।
Share This Article