25 मंजिला से लगाई छलाँग,मौत
Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सब्ज़ी मार्केट के सामने 25 मंजिला इमारत से कूदकर विनीता कुमारी ने खुदकुशी कर ली। घटना आज दोपहर की है। मृतक विनीता ज़ेवियर कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा की खुदकुशी के बाद आसपास स्थानीय लोगों को भीड़ एकजुट हो गयी। सूचना मिलने के लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार छात्रा 25 मंजिला इमारत तक कैसे पहुंच गयी। क्या छात्रा को किसी ने ऊपर जाते नहीं देखा।
यह बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रकशन है। लड़की के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। बदन पर सफेद और काले रंग का चेक टॉप पहन रखा है। बायें हाथ में एक ब्रेसलेट और कड़ा भी है। फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लड़की की पहचान वीनिता कुमारी के रूप में की गई है। वह रांची के संत जेवियर्स कालेज की छात्रा है। वीनिता रांची के बरियातु की रहनेवाली थी। उसके पिता का नाम विनोद महतो है।