कल्याण पुर में जितिया जतरा शुरू
पिपरवार। कल्याणपुर में शुक्रवार को जितिया जतरा मेला का आयोजन हुआ जिसमें पारम्परिक तरीके से पाहन जलेवा मुंड़ा,धनेश्वर उरांव,रैयत पुजारी भुनेश्वर उरांव ने सरना खूंटा में पूजा पाठ कर मुर्गे की बलि देकर किया। जतरा खूंटा में पूजा पाठ के बाद ढोल नगाड़ो के साथ खोडहा नृत्य किया गया। स्थानीय ग्रामीण महिलाओं
के द्वारा पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जितिया जतरा में बच्चों के मनोरंजन लिए लिए झूले लगे है,खिलौने,सौंदर्य,लोहे की समान,व मिठाई की दुकाने लगाई गयी है। इस मौके पर निर्मल उरांव,मानेश्वर भगत,बालेश्वर उरांव,बालकन्त उरांव,अरून उरांव,आशीश टाना भगत,शिवशंकर साव,गणेश उरांव,इंद्रदेव उरांव,सचिन पासवान, रंजीत उरांव,रामू मिंज,दिनेश टाना भगत,जबरा उरांव,विशनदेव टाना भगत,रीना देवी,अनिमा कुजूर,पुष्पा देवी आदि मौजूद थी।