उ म वि महावीर नगर में गांधी व शास्त्री जयंती मनायी गयी

Frontline News Desk
2 Min Read

उ म वि महावीर नगर में गांधी व शास्त्री जयंती मनायी गयी

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी।उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर उपर टोला खलारी में प्रधानाध्यापक रंथु साहु के तत्वधान में विभागीय दिशा निर्देश अनुसार 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक चल रहे सप्ताहिक नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और गांधी व शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया l इस शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक बोले कि मानसिक विकास एवं सामाजिक कल्याण में सुधार के साथ-साथ संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अति आवश्यक है इस शुभ अवसर पर सभी शिक्षक एवं उपस्थित बच्चे प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय परिसर व चारदीवारी के बाहर साफ – सफाई किये l सहायक शिक्षिका अरुणा देवी और वीणा देवी के सहयोग से प्रधानाध्यापक बालक,बालिका का शौचालय भी साफ किये l बच्चों को संदेश दिये कि सफाई के प्रति हमेशा सबों को जागरूक रहना चाहिए l इसके साथ-साथ गांधी जयंती और शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक द्वारा दीप प्रज्वलन कर फ़ोटो मलयार्पण का कार्य किया गया l प्रधानाध्यापक गांधी और शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डालें और इनकी उपलब्धियां एवं अनमोल विचार बच्चों के बीच बताएं सभी बच्चे बातों को सुनकर आत्मसात किये और इनके मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिये l इस अवसर पर सहायक शिक्षक सभी अपना अपना विचार प्रकट किए साथ ही बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य से कार्यक्रम को सुशोभित कर दिए सभी उत्कृष्ट बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किए जाएंगे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु,वीणा देवी और अरुणा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा

- Advertisement -
Share This Article