सैनिक कंपनी से निकाले गए 400 मजदूरों को मिला झामुमो संयोजक मंडली का समर्थन
सैनिक कंपनी से निकाले गए मजदूरों को वापस रखने की मांग को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक से किया वार्ता|
पिपरवार ।पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में उत्खनन का कार्य कर रही सैनिक कंपनी से निकाले गए 400 मजदूरों को लेकर में झारखंड मुक्ति मोर्चा
चतरा जिला संयोजक मंडली ने विस्थापित मजदूरों को काम में वापस रखने को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक से वार्ता किया|संयोजक मंडली ने यह कहा कि पूर्व के सरकार के इशारे पर काम करने वाली बेलगाम कंपनी पर संयोजक मंडली कसेगी लगाम |विस्थापित रैयतो और मजदूरों का शोषण करने वाले कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा |इस अवसर पर सैनिक कंपनी के मजदूरों ने संयोजक मंडली को एक मांग पत्र भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की गई|इस अवसर पर जिला संयोजक मंडल के रविंद्र कुमार सिंह,संतोष नायक, जिला प्रवक्ता राज किशोर कमल उर्फ पिंकू ,आंदोलनकारी नेता कैलाश सिंह,डब्ल्यु सोनी,आदि शामिल थे|