संविधान अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियाँ आदेश संशोधन विधेयक पारित करने की मांग
खरवार भोगता समाज विकास संघ चतरा जिला समिति का धरना
चतरा समाहरणालय के समक्ष धरना
केंद्रीय समिति के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि संघ के चतरा जिला समिति द्वारा 4 अक्टूबर को डीसी ऑफिस समाहरणालय चतरा के समक्ष धरना दिया जाएगा।यह धरना संविधान अनुसूचित जातियॉ और अनुसूचित जनजातियां आदेश संशोधन विधेयक 2020 को लोकसभा के शीतकालीन सत्र 2021 में अविलंब दोनो सदनों में पारित करवाने हेतु चतरा जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जाएगा ।कार्यक्रम को लेकर चतरा जिला समिति का उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के केंद्रीय पदाधिकारियों एव जिला समिति के पदाधिकारियों से आग्रह है कि कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर समाज के द्वारा घोषित आन्दोलन को सफल बनायें