रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
डकरा में सीसीएल कर्मी का संदिग्ध हालत में मिला शवपु,लिस कर रही मामले की जाँच.
खलारी : थाना क्षेत्र के डकरा भी टाइप कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मी अमन कुमार सिंह का शव उनके ही आवास में संदिग्ध हालत में पाया गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. आवास में अमन के अलावा उसकी पत्नी , साला और 2 साल की बच्ची भी थी. अमन की पत्नी और सास के अनुसार अमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जबकि अमन के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद अमन का साला को कॉलोनी के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. कॉलोनी के लोगों के अनुसार उसका साला घटना के बाद पैदल ही खलारी की ओर भाग रहा था जिसे मोहन नगर के पास पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया. फिलहाल खलारी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है