खरवार भोगता समाज विकास संघ ने दिया चतरा समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
अनुसूचित जातियॉ और अनुसूचित जनजातियां आदेश संशोधन विधेयक पारित करने की मांग
भोगता समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
चतरा : खरवार भोगता समाज विकास संघ चतरा जिला समिति द्वारा भोगता को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग तथा अनसूचित जातियॉ और अनसूचित जनजातियां आदेश संशोधन विधेयक पारित करने की मांग को लेकर चतरा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।धरना के माध्यम से भोगता समुदाय सहित खरवार की सभी उपजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई।सबसे पहले संघ के चतरा जिला समिति के सभी प्रखंडो से काफी संख्या में महिला पुरुष नीलाम्बर पीताम्बर स्मारक स्थल परएकत्र हुए और वहाँ से जुलूस के शक्ल में हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर चतरा समाहरणालय पहुँचे।जहाँ धरना दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू,केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू,पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह,भोगता,रमन गंझू,रामदेव सिंह भोगता, जिला परिषद सदस्य कामेश्वर गंझू सहित कई लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह भोगता तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय सिंह भोगता ने किया।इस धरना के दौरान चतरा उपायुक्त को संघ के लोगो ने ज्ञापन सौंपा।इस धरना में अमृत भोगता, कामेश्वर भोगता, बाबूलाल गंझू,छठु सिंह भोगता, गुली सिंह भोगता, शिवदयाल गंझू,छोटू गंझू,रंजीत भोगता, राजेश भोगता, छोटू सिंह भोगता, नेमधारी गंझू,नगीना भोगता, उपेंद्र भोगता, कामाख्या भोगता, बैजनाथ भोगता, बिनोद भोगता, उमेश गंझू,बासुदेव गंझू,सहित सभी प्रखंडो से लोग शामिल हुए।