मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटा, दो मजदूरों की मौत
मैक्लुस्कीगंज : थाना क्षेत्र के नावाडीह में रेलवे के लिए छड़ ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया।बताया गया कि ट्रैक्टर में छड़ लोड लेकर राय जा रहा था कि नावाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर में सवार लोग दब गए। ट्रैक्टर पर पांच मजदूर मन्तु मुंडा, सहादुर गंझू,बालेश्वर मुंडा,बंधन गंझू एव एक अन्य मजदूर सवार थे। रेलवे के हेसलोंग स्थित कैम्प से ट्रैक्टर में छड़ लोड लेकर राय जा रहे थे कि नावाडीह के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया।जिससे सभी मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे।आनन-फानन में JCB के सहारे ग्रामीणों की मदद से दबे घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोग मन्तु मुंडा एव सहादुर गंझू को एम्बुलेंस से तुंरत बुढ़मू अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत बताया।मौत हो गई।वही दो अन्य मजदूर बालेश्वर मुंडा तथा बंधन गंझू को गंभीर चोट लगी है जिनका इलाज मांडर अस्पताल में चल रहा है। वही एक अन्य मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं।ट्रैक्टर में कुल पांच मजदूर सवार थे जिनमें मृतक दो मजदूर मन्तु मुंडा अगरवा , सहादुर गंझू सलचनवा तथा घायलों में बालेश्वर मुंडा केरी तथा बंधन गंझू पियार टॉड का रहने वाले हैं।तथा एक अन्य कार्तिक मुंडा जिसे चोट नही लगी थी।घटना के बाद सभी ग्रामीण शव के साथ कंपनी के गेट पर धरना दिया और मुआवजा की मांग की।धरना में जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी,रतिया गंझू,मुखिया पुतुल देवी,भाजपा नेता अनिल गंझू,जितेंद्र पांडेय सहित कई लोग पंहुचे।वही मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह भी दल बल के साथ मौजूद थे।दुर्घटना में मृत मन्तु मुंडा के चार बच्चे हैं वही सहादुर गंझू के दो बच्चे हैं।घटना के बाद दोनों परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
कंपनी की ओर से हरिओम यादव ने कहा कि कंपनी की ओर से दोनो मृतकों के परिवार को कुल दो दो लाख पच्चीस पच्चीस हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।अभी तत्काल पचास पचास हजार दिया जाएगा।वहीं घायलों का इलाज कराया जाएगा और जब तक घायल मजदूर ठीक नहीं हो जाते तबतक उनका दैनिक मजदूरी दिया जाएगा