शंकर निकेतन मैकलुस्कीगंज में हुआ कन्या पूजन
मैक्लुस्कीगंज । मैक्लुस्कीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय शंकर निकेतन परिसर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में हुटाप, मायापुर, कोनका, सखुआटांड़, मल्हार टोला के लगभग सौ बच्चों को मां दुर्गा व देवी के महत्व के बारे में बताया गया। क्षेत्र में चल रहे संस्कार केंद्रों के बच्चों को आदर, शिश्टाचार व संस्कार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांत प्रचार प्रमुख जिज्ञाषा ओझा ने संस्कार केंद्र के बच्चों को बताया कि दशहरा दुर्गा पूजा हिंदुओ का बहुत बड़ा त्योहार है। नवरात्रि पूजा के नौ दिनों में हमें यह संकल्प लेकर चलना होगा कि अपने अंदर छिपी बुराई को बाहर निकाले। बुराई की जगह अपने जीवन में अच्छाई की भावना प्रकट करें तभी हम अंदर छिपे रावण को मार सकते है। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि भरत रजक, कार्यालय प्रमुख पशुपतिनाथ, प्रषांत पांडेय, इंद्रजीत यादव, अरविंद सिंह, षत्रुंजय सिंह, भरत प्रजापति, सेविका पांचाली कुमारी, संगीत कुमार, संजीति कुमार, जवालिता किसनौद, सरिता देवी, स्वयं सेवक षुभम गंझू, चतुर्गुण भुइयां सहित बच्चे व अन्य उपस्थित थे।