असंगठित मजदूरों को मिले बोनस-प्रताप
खलारी।जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के जोनल सचिव प्रताप यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि एन के एरिया ओर पिपरवार में संचालित सभी प्राइवेट कोल कंपनियां एवं ट्रांसपोर्टरो से मांग करती हैं की दुर्गा पूजा व दिवाली छठ पर्व को देखते हुए जल्द से जल्द मजदूरों का बोनस भुगतान करने की त्वरित कार्रवाई करें उद्योग हित के लिए यह आवश्यक है कि कंपनियां समय पर अतिरिक्त लाभांश से मजदूरों को बोनस देकर मजदूर हित में कार्य करे।