चर्चित प्रेम सागर मुंडा हत्याकांड व बबलू मुंडा पर हुए जानलेवा हमला पर टीपीसी का हाथ नही,प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

Frontline News Desk
2 Min Read

नीरज भोक्ता का संगठन से कोई संबंध नहीं : टीपीसी

टीपीसी ने रिलीज जारी कर दी जानकारी

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ranchi : टीएसपीसी ने कोयला कारोबारी प्रेम सागर मुंडा की हत्या व बबलू मुंडा पर हुए जानलेवा हमला पर संगठन का हाथ होने से इंकार किया. टीएसपीसी के लेटर पैड में विज्ञप्ति जारी कर उक्त मामले में टीपीसी की संलिप्तता होने से साफ इंकार किया है. टीपीसी के सबजोनल प्रवक्ता सचिन ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नक्सली से घटनाओं से ज्यादा आपसी रंजिश के मामले आ रहे है. लेकिन पुलिस हर मामले में टीपीसी का हाथ होने की बात कह कर संगठन को बदनाम कर रही है. सबजोनल कमांडर ने कहा कि पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ कर उसे टीएसपीसी का सदस्य बता कर मीडिया के सामने पेश कर देती है. उन्होंने बबलू मुंंडा को टीपीसी का सदस्य होने की बात कह कर केश को नया मोड दे दिया है. सचिन ने अपने लेटर में लिखा की स्व. प्रेम सागर मुंडा और बबलू मुंडा टीएसपीसी का सक्रीय सदस्य रहा है. वहीं इरफान अंसारी और नीरज भोक्ता के टीपीसी से सांठगांठ होने के मामले कमांडर ने कहा कि करीब पांच साल पहले ये दोनो संगठन के सक्रीय सदस्य थे. अब संगठन से इनका कोई वास्ता नहीं. नीरज भोक्ता समाज के उत्थान, गरीबों, दबे-कुचले लोगों की आवाज बन रहे है.

Share This Article