रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
स्थानांतरण होने पर अधिकारी को दी गई विदाई
खलारी।इनमोसा रोहिणी शाखा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर मैनेजर संजय कुमार को विदाई दी गई।मैनेजर संजय कुमार का स्थानांतरण बीसीसीएल में हो गया है।इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह तथा खान प्रबंधक एसके ठाकुर ने संजय कुमार को शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया।इसके अलावा इनमोसा के सदस्यो ने संजय कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उपहार भेंट किया। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि संजय कुमार ने परियोजना के विकास में इनका काफी अहम योगदान रहा है।ये जहाँ भी कार्य करेंगे अपनी कार्य कुशल क्षमता से कंपनी को आगे ले जाएंगे।इनमोसा सदस्यों ने कहा कि संजय कुमार काफी अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे और काफी व्यवहारिक थे।इस मौके पर दीपक सोनवानी,केपी नायक,उमाकांत सिंह,संजय प्रसाद,सुधीर कुमार, नरेश प्रसाद,बालमुकुंद पांडेय, अजय प्रसाद,आनंद पांडेय,केसी द्विवेदी, संतोष कुमार, अवध बिहारी पांडेय,नागेंद्र महतो सहित कई लोग उपस्थित थे