“पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम, सीसीएल के सीएमडी का दावा, उत्पादन पर बारिश का मामूली असर”
कोयला उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. लेकिन पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में इजाफा हुआ है. इसकी वजह से देश के तमाम पावर प्लांट्स कोल इंडिया पर आश्रित हो गये हैं. इस भरोसे को कायम रखने के लिए कंपनी ने एड़ी चोटी लगा दी है.
रांची: कोल इंडिया लिमिटेड की सात अनुषंगी उत्पादन कंपनियों में से दो सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी बीसीसीएल पर भी कोयला उत्पादन का दबाव बढ़ा है. इसे पूरा करने के लिए दिन रात काम हो रहा है. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां से झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई होती है.
किसी भी प्लांट में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने ये भी कहा कि सीसीएल के साथ 40 प्लांट्स लिंक्ड हैं. यहां से एनटीपीसी, डीवीसी, डब्यूपीडीसीएल, कुछ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स, यूपीआरवीएनएल, हरियाणा और पंजाब को कोयले की