हटिया स्टेशन पर मिले 55 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज रिम्स में एडमिट

Frontline News Desk
1 Min Read

राँची : कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नये मामले सामने आने से हेल्थ विभाग की नींद उड़ गई है. वहीं शनिवार को तो हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर्स कोरोना पजिटिव पाए गए है. ये सभी पैसेंजर्स तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची आए थे. जिनका तत्काल रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था. एक मरीज को रिम्स में भर्ती किया गया है.

बताते चलें कि बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा हर पैसेंजर का कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से साफ है कि कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. वहीं बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है.
चौंकाने वाली बात यह है कि सैंपल देने के बाद सभी पैसेंजर्स अपने-अपने घरों के लिए स्टेशन से निकल चुके हैं. जिससे अन्य लोगों को भी इंफेक्शन फैलने का खतरा मंडराने लगा है.

Share This Article