खरवार भोगता समाज विकास संघ का खलारी में बैठक
29 अक्टूबर को रांची में भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल
संविधान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिया आदेश संशोधन विधेयक पारित करने की मांग
खलारी।खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक बिश्रामपुर बड़की टॉड में हुई जिसकी अध्यक्षता रमेश गंझू तथा संचालन शिवदयाल गंझू ने किया।बैठक में खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय समिति द्वारा 29 अक्टूबर को राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।किया जाएगा।जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू तथा बिगन सिंह भोगता ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन भोगता समुदाय सहित खरवार की अन्य उपजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने एव संविधान अनुसूचित जातियॉ और अनुसूचित जनजातियां आदेश संशोधन विधेयक 2020 को लोकसभा के शीतकालीन सत्र 2021 में अविलंब दोनो सदनों में पारित करवाने हेतु राजभवन रांची के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा । झारखंड के सभी समाज के सभी जिला से खरवार भोगता समाज के लोग हजारों की संख्या में रांची पहुचेंगे और अपनी मूल पहचान की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे ।बिगन सिंह भोगता ने कहा कि खलारी परखण्ड से भी सैकड़ों लोग शामिल होंगे।बैठक में अमृत भोगता, रामलखन गंझू,प्रभाकर गंझू,अनिता गंझू,दामोदर गंझू,अनिल गंझू,बुल्ला गंझू,बैजू गंझू,अमर भोगता, बालेश्वर गंझू,सोनू,हेमलाल गंझू,महावीर गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे