आम्रपाली कि बेलगाम हाइवा कि टक्कर से खैलहा निवासी भोला महतो गंभीर रूप से घायल
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना से जा रही ट्रांसपोर्टिंग गाड़ी हाईवा ने फिर एक बार कहर बरपाया जिसमें खैलहा निवासी भोला महतो ने घायल हूआ ।बता दे कि भोला महतो अपने मोटरसाइकिल से टंडवा कि ओर से अपने घर खैलहा आ रहे थे इसी बिच आम्रपाली कोल परियोजना के (1)एक नबंर गेट के पास कोयला लदे बेलगाम हाईवा ने धक्का मारा जिससे भोला महतो गंभीर रुप से घायल हो गया मौके से हाईवा भागने मे सफल रहा ।घटना के बाद 108 एंबुलेंस से टंडवा स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया ।