कोयला सचिव, भारत सरकार का सीसीएल दौरा ।
रांची : कोयला सचिव भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन ने आज सीएमडी पी एम प्रसाद सहित बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना, भुरकुण्डा गुड्स साईडिंग एवं सौंदा साइडिंग का दौरा किया।उन्होंने कोयला उत्पादन और प्रेषण से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों व उपक्रमों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। श्री जैन ने सीसीएल टीम के बहुयामी प्रयासों की सरहाना करते हुए इस दिशा में सतत कार्य करने हुते प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर निदेशक तकीनीकी (योजना/परियोजना), श्री भोला सिंह, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, श्री एस के सिन्हा, क्षेत्रिय महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।