मुखिया गुंजन सिंह ने किया वितरण
पिपरवार। बचरा उत्तरी पंचायत बचरा बस्ती सीता महिला मंडल जनवितरण प्रणाली की दुकान में झारखंड सरकार की योजना सोना सोबरन योजना के तहत 103 पीएच कार्ड धारियों एवं तीन अंत्योदय कार्ड धारियों के बीच साड़ी लूंगी धोती तथा चावल गेहूं का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उतरी मुखिया गुंजन कुमारी सिंह उपस्थित थी।मुखिया गुंजन सिंह ने सभी लाभुकों के बीच साड़ी धोती लूंगी चावल एवं गेहूं का वितरण किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुकान के संचालक सीता देवी सीटू महतो गोपाल शर्मा मीना देवी सरजू मुंडा बंधन मुंडा कौशल्या देवी नरेश महतो महेश सकवा देवी चंचला देवी रीता देवी सहित कई लाभुक उपस्थित रहे