सीआईएसएफ और प्रबंधन के बीच तालमेल नहीं रहने के कारण 2 दिनों से बंद है मैथन पावर प्लांट कोयले का डिस्पैच
खलारी – सीसीएल एनके एरिया में सीआईएसएफ और प्रबंधन के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण पिछले 2 दिनों से मैथन पावर प्लांट का कोयला का डिस्पैच नहीं हो पा रहा है। मैथन पावर प्लांट ने रोहिणी और पूर्णाडीह से लिंकेज का कोयला खरीदा है। उस कोयले को खदान से खलारी सीमेंट कोयला साइडिंग भेजा जाना है। ट्रांसपोर्टर के द्वारा 2 दिनों तक कोयले की ढुलाई तो की गई लेकिन तीसरे दिन सीआईएसएफ ने कोयले की ढुलाई को रोक दी। इस संबंध में सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री मांगा का कहना है कि सीसीएल के द्वारा उन्हें कोई रूट चार्ट उपलब्ध कराया नहीं गया है जिसके कारण कोयले की ढुलाई रोकी गई है। ट्रांसपोर्टर के द्वारा खदान के रास्ते के जेहली जेहलीटांड होते हुए उसे साइडिंग तक ले जा रहे थे। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह रास्ता उचित नहीं है यदि सीसीएल लिख कर दे तो फिर सीआईएसएफ को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस संबंध में महाप्रबंधक संजय कुमार का कहना है कि सीआईएसफ की सुरक्षा निगरानी में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कराई जाएगी। जल्द ही दोनों ही परियोजनाओं के अधिकारी और सीआईएसएफ के अधिकारियों से बैठक कर इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा।