रिपोर्ट : विपिन नायक
मलिंगा के हत्या के आरोप में पिपरवार पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया, अनुसंधान जारी है, मृतक मलिंगा की पत्नी ने थाना में सिसक सिसक कर न्याय की गुहार लगाई.
पिपरवार। चतरा जिला पिपरवर थाना क्षेत्र के बेंती पंचायत के जराटोंगरी में लाठी डंडे धारदार हथियार से मुनेश्वर गंझू उर्फ मलिंगा गंझू के निर्मम हत्या का इंसाफ मांगने मलिंगा की पत्नी रीता देवी और उसके अबोध चार वर्षीय पुत्र हर्षित पिपरवार थाना पहुंचा। मलिंगा की पत्नी रीता देवी पति का शव देखकर सिसक सिसक कर रोती और भविष्य का चिंता करती है वही मृतक मलिंगा के 4 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार कभी पिता के शव को निहारता कभी ठुमक ठुमक कर थाने परिसर में खेलता कभी अपनी मां की गोद में जाकर अपनी मां को तंग करता है ऐसे दृश्य देखकर मलिंगा के ससुराल से इंसाफ की गुहार लगाने आए लोगों के आंखें नम हो गई। बताते चलें कि बीती रात मलिंगा गंझू की उसके घर से कुछ दूर पर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। पिपरवार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को चतरा भेज दिया। पिपरवार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है मामले के उद्भेदन करने के लिए हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कुछ बताने से मना कर दिया है। थाना परिसर में पति की हत्या के विरोध में सिसकते हुए रीता देवी ने बताया कि मलिंगा के सगे भाई वासुदेव गंझू ने फोन कर 8:00 बजे रात को उनके पति को बुलाया था। रीता देवी ने बताया कि उनके पति बातचीत करने के बाद वापस घर चले गए थे ।घर जाकर उनके पति खाना खा रहे थे तभी फिर से मलिंगा के भाई सुखदेव गंझू ने फोन किया और कहा कि वासुदेव गंझू के गाड़ी में पेट्रोल नहीं है घर से पेट्रोल लेकर आव, रीता के कथन अनुसार उनके पति जाने से इनकार किया और कहा कि पेट्रोल भरा लो पैसा मलिंगा दे देंगे। उनके भाई ने एक नहीं सुना, मलिंगा ने भाई के बात को नहीं टालते हुए रीता के पति पेट्रोल पहुंचाने गए तो उनकी हत्या कर दी गई। बाद में रीता देवी को घटना की सूचना गांव लोगों ने दी तब तक देर हो चुकी थी।रीता देवी ने सिसकते हुए बताएं कि उनके ससुर सीसीएल के अशोका परियोजना में कार्य थे जिनका मृत्यु 21 जनवरी 2021 को सड़क दुर्घटना में हो गया था। ससुर के मृत्यु होने पर अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरी को लेकर दोनों भाई में अक्सर लड़ाई होते रहता था। अनुकंपा में नौकरी लेने को लेकर रीता देवी की पति की हत्या की गई है। मृतक की पत्नी रीता देवी ने कानून और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है तथा दोषी लोगों पर हत्या के मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है।