राय पँचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याए
खलारी। खलारी प्रखण्ड के राय पँचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवालय राय प्रखंड खलारी मैं एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार पंचायत के राय बस्ती, पुरानी राय, डुनडू, गुनागढा, ठरहा समेत विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। ग्रामीणो ने खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष बारी बारी से अपनी समस्याओं को रखा। इस जनता दरबार में उपस्थित खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खलारी प्रखंड से आए अधिकारी कर्मचारी राय पंचायत के मुखिया प्रदीप उरांव खलारी प्रखंड के उप प्रमुख इतवारा महतो समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।