ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान

Frontline News Desk
2 Min Read

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

रांची जिला के मांडर प्रखंड कमेटी का गठन हुआ जिसमें मांडर प्रखंड अध्यक्ष जम्माउद्दीन अंसारी उपाध्यक्ष कोलिनस दिपक मिंज सचिव बिरसा लकड़ा उपसचिव अमानत अंसारी मिडिया प्रभारी सब्बीर अंसारी को चुना गया साथ ही शिशिर लकड़ा के अध्यक्षता के अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ग्रहण किए जलसे में मांडर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह दक्षिण छोटा नागपुर प्रभारी शिशिर लकड़ा ने कहां झारखण्ड जब से अलग हुई है तब से झारखण्ड के आदिवासी, दलित, मुस्लिम का छला गया है गरीबों को वोट बैंक की तरह बस इस्तेमाल किया गया साथ ही साथ शिशिर लकड़ा ने युवाओं से गुजारिश किया कि पंचायत चुनाव में अपनी कवायद चुनें मजलिस को मजबूत करें। जलसे में उपस्थित पुर्व जिला परिषद सदस्य चान्हो आदिल अजिम साहब ने मजलिस के बारे में जानकारी दी और युवाओं को एक प्लेटफार्म पर आने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब हाथों को मजबूत करने की गुजारिश की।
Aimim रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष महमूद अंसारी ने पंचायत चुनाव पुरे दम खम के साथ लड़ने का और पार्टी से हर संभव प्रयास करने का वादा किया है जलसे उपस्थित मांडर विधानसभा प्रभारी मोहम्मद एजाज़ खान,पुर्व विधानसभा उपाध्यक्ष (1) सुनील टोपनो (2) साहिद ज़फ़र, मांडर विधानसभा पुर्व सचिव अब्दुल मतीन,विधानसभा पुर्व मिडिया प्रभारी आकाज मंज़र, फ़िरदौस मलिक, प्रोफेसर डॉ नाफर अली,जमील शहनवाज़ आलम,मो सहबान अंसारी,मो सज्जाद अंसारी,ओस्कर मिंज,मांगा उरांव,अमित मिंज,अमजद अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे

Share This Article