विक्रम कुमार सिंह।
जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने बनवाया 2 चापानल
कान्हाचट्टी :- कान्हाचट्टी क्षेत्र के बदलाव के उम्मीद , युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह क्षेत्र दौरा में दिन मंगलवार को बक्चुम्बा पंचायत अंतर्गत होलमगड़ा व सिद्धू गॉंव की जनता से मिले । और ग्रामीणों ने अपनी समस्या को रखा और कहा कि हम सब कई महीनों से मुखिया , जिला परिषद व बी.डी.ओ. के पास इस समस्या को लेकर गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। हम सब को पानी के लिए 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है । सौरभ सिंह ने तुरंत आश्वासन दिया और अपनी निजी खर्च से बुधवार को दोनों चापानलों को बनवाया तब जा कर जनता की चेहरों पे मुस्कान आई और एक युवा उम्मीदवार को सराहा।
मौके पर निर्मल साव , सीकेन्द्र सिंह , राहुल सिंह , दीपू लाल , गुड्डू गिरी , सुमन सिंह , विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे ।