रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
रोहिणी प्रबन्धन के साथ एनसी ओईए सीटू यूनियन का एजेंडा बैठक सम्पन्न
एनसीओईए सीटू यूनियन एवं रोहिणी प्रबन्धन के साथ 20 सूत्री मांग पत्र पर एक बैठक रोहिणी कॉन्फ्रेंस हॉल मे सम्पन्न हुई।यूनियन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर यह निर्णय लिया गया कि कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम के तहद मजदूरों से काटे गए चालीस हजार रूपए का एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं इसे सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा।इलेक्शन के समय मजदूरों को दिया गया अग्रिम सोलह हजार पांच सौ रुपये एवं लंबित टी ए बिल को पी सी सी में बैठक कर समाधान किया जाएगा।कायाकल्प के अधूरे कार्यों को डे टू डे ए एम सी के अंदर करवाया जाएगा,मेजर कार्य को अलग से स्टीमेट बनाकर करवाया जाएगा।जिन मजदूरों का कैडर पूरा हो गया है,उन्हें अविलंब पदोन्नति दी जाएगी,यह भी निर्णय लिया गया कि जो मजदूर प्रोमोशन से बंचित है,वे अविलंब अपना आवेदन प्रनब्धन के पास जमा करे इ आर पी में हो रहे कार्य को देखते हुए।रोहिणी कार्यालय में पी सी की संख्या बढ़ाई जाएगी ।रोहिणी के लिए एक और स्कूल बस की मांग की जाएगी।मीटिंग के दौरान ही एक बहुत दिन से लंबित आवास आवंटन के मामले का समाधान किया गया ।इस एजेंडा बैठक में यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव शैलेश कुमार, सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह,शाखा सचिव बरुन कुमार गोराई,जी के साहू,उदय कुमार सिंह,किशुन राम,किशुन महतो, राजेंद्र लोहार,लक्ष्मण यादव,बिंदेश्वरी राम,नंदलाल भगत,जयपाल सिंह,टिंकू भुइयां,रामदास मंडी,राकेश, उराँव,सुभाषचंद्र जेना,सुरेश प्रसाद साव,संजय प्रसाद, राज भूषण,कुलदीप भुइयां,एवं प्रबंधन की ओर से पी ओ डी के सिंह, मैनेजर एस के ठाकुर,पी एम् आलोक जोज वार,पी ई सिविल अभाश त्रिपाठी एवं पी ई उत्खनन विशाल शर्मा उपस्थित थे।