रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
धमधमिया में रक्तदान शिविर का आयोजन,रक्तदान महादान है- परियोजना पदाधिकारी
खलारी। विहंगम योग संत समाज खलारी के द्वारा एव रक्तदान महादान टीम खलारी के सहयोग से 28 अक्टूबर को धमधमिया स्थित तुमांग पंचायत सचिवालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उदघाटन रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।इससे पूर्व पीओ ने विहंगम योग कार्यालय में झंडोत्तोलन किया।साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।साथ ही पीओ तथा सीआईएसएफ अधिकारी का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वही रक्तदान शिविर में रक्त लेने के लिए रिम्स की ब्लड बैंक टीम आयी थी जिनके द्वारा सभी रक्तदाताओं का पहले जांच की गई उसके बाद रक्त लिया गया।20 लोगो ने रक्तदान किया ।पीओ ने कहा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी का जीवन बच सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करें।।रक्तदान करने रक्तवीरो को प्रमाण पत्र दिया गया साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस शिविर में एसएन प्रसाद,रामजी यादव,अवनीश कुमार,भोला चौहान, मुनु शर्मा,रवि वर्मा,पंकज प्रसाद,राजेन्द्र गंझू,संतोष महली,
नागेशर महतो,संजय मुंडा,अविनाश सिंह,मन्तोष चौहान, पंकज चौहान आदि कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा।