रांची के बाल सुधार गृह में पहुंचाई जाती थी नशे की खेप, गांजा, नशीली टैबलेट, खैनी बरामद, एक डिलेवरी बॉय गिरफ्तार

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

रांची के डुमरदगा स्थित बाल संप्रेशन गृह में नशे की खेप पहुंचाने पहुंचे व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा है। जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से गांजा, नशीली टैबलेट, खैनी, मोबाइल और गुटका बरामद किया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर सदर थाने के हवाले कर दिया।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिल सिंह है और वह खेलगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल बाल बंदियों को नशीली पदार्थ पहुंचाने के लिए बाल सुधार गृह पहुंचा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

Share This Article