पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में मनाया गया कोल इंडिया का 47 वां स्थापना दिवस

Frontline News Desk
2 Min Read

पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में मनाया गया कोल इंडिया का 47 वां स्थापना दिवस

पिपरवार क्षेत्र के 43 कर्मचारियों को दिया गया प्रमोशन लेटर

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

पिपरवार प्रतिनिधि

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में कोल इंडिया का 47वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पिपरवार क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक अवनीश कुमार ने कोल इंडिया का झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिपरवार क्षेत्र इन दिनों जमीन की समस्या के कारण खदान का विस्तारीकरण नहीं कर पा रहा है जमीन की समस्या का निराकरण कर हम सभी को मिलजुल कर पिपरवार क्षेत्र को पुनः पुराने गौरव के साथ नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर करना है। कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर पिपरवार प्रबंधन के द्वारा पिपरवार क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्य करने वाले 43 कर्मचारियों को प्रमोशन लेटर देकर सम्मानित किया गया। प्रमोशन लेटर पाने वालों में गुलाम रब्बानी, नागेश्वर महतो, गोपाल शर्मा, रमेश नोनिया, उमेश कुमार पांडेय, कमलेश कुमार गंझू, विजय कुमार महतो , सोनू कुमार, कौशिक हलधर समेत अन्य के नाम शामिल है। इस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के प्रभारी स्टाफ ऑफिसर पर्सनल शिशिर कुमार गर्ग, स्टाफ ऑफिसर प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग एके राय स्टाफ, ऑफिसर माइनिंग संजय कुमार, ईएनटी विभाग के वरीय अधिकारी एके सिंह, जयोति कुशवाहा, सौभिक कुमार सेनापति के अलावे अभय कुमार सिंह, परिमल पात्रा, मुरारी पाठक, गुलाबचंद महतो, वीरेंद्र महतो , सुरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे।

Share This Article