पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती

Frontline News Desk
2 Min Read

बुधवार के दिन केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत पहुँचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड बना रही थी और उसी बीच केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती कर दी. पेट्रोल में 5 रुपये की कटौती और डीजल के लिए 10 रुपये की कटौती की गयी है. गुरूवार से नयी कीमतें लागू कर दी जाएँगी. दीपावली से एक दिन पहले किये गए इस फैसले को सरकार की ओर से आम जनता के लिए तोहफा बताया गया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है, जिसके बाद रांची में पेट्रोल की कीमत में 6.15 रुपये और डीजल की कीमत में 12.23 रुपये की कमी हुई है.

कीमतों में कटौती के बाद अब ग्राहकों को पेट्रोल के लिए 104.20 रूपए की जगह 98.05 रुपये चुकाने पड़ेंगे, और डीजल के लिए 103.83 रुपये की जगह 91.60 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कच्चे तेल की कीमतों में रोज़ाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और इसी वजह से पिछले कुछ महीनो से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. वित्त मंत्रालय की माने तो यह उत्पाद शुल्क में की गयी अब तक की सबसे ज्यादा कमी है और इसके साथ ही मंत्रालय ने आम लोगों को और राहत पहुंचाने के लिए राज्यों से वैट कम करने का भी अनुरोध किया है. आपको बता दें की उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद सरकार को हर महीने 8,700 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा

Share This Article