रांची में काली पूजा की धूम

Frontline News Desk
1 Min Read

गौशाला चौक काली पूजा समिति अप्पर बाजार रांची पंडाल का उद्घाटन रांची के मेयर श्रीमती आशा लकडा जी वार्ड पार्षद 20 श्री सुनील यादव मामा एवं पूर्व पार्षद निकिता देवी के द्वारा किया गया इस मौके पर नोर्थ मार्केट रोड व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री चंद्र मोहन चौधरी जी गौशाला चौक व्यवसाय संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ राय जी लोकल ट्रांसपोर्ट के सचिव दिनेश चौबे एवं सम्मानित अतिथियों का समिति के संरक्षक संजू जी अरोड़ा संस्थापक अध्यक्ष विन्दुल वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर गौतम मंत्री शंकर विश्वकर्मा अधिवक्ता ने आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर चुनरी देखकर सम्मानित किया दिनांक 4 तारीख को रांची के मेयर श्रीमती आशा लकड़ा जी का जन्मदिन गौशाला चौक काली पूजा परिवार द्वारा पूजा पंडाल में मनाया गया और समिति के मुख्य संरक्षक सुनील यादव द्वारा गुलदस्ता जोकर सम्मानित किया गया

Share This Article