निजी खर्च से प्रखंड के कई गाँवो में उजाला ला रहे है सौरव सिंह

Frontline News Desk
2 Min Read

निजी खर्च से प्रखंड के कई गाँवो में उजाला ला रहे है सौरव सिंह

कुराग ,सहतुर, मधुवा के लोग 9 महीने से अंधेरे में रहने को थे मजबूर

भावी जिलापरिषद उम्मीदवार ने किए है कई सराहनीय कार्य।

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कान्हाचट्टी (रिपोर्ट : विक्रम कुमार सिंह) : प्रखंड के कई गांव 21 सदी के इस आधुनिक जमाना में भी अंधेरे में रहने को मजबूर थे। जब पूरी दुनिया मे कई में कई अचंभित कर देने वाला वाला अविष्कार हो रहा है वही चतरा जिले के कंहाचट्टी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके जहा के भोले भाले लोगो को वोट के लिये इस्तेमाल तो किया जाता है लेकिन अभी भी उन्हें 19वी सदी में जीने को के जैसी ही सुबिधाये मिलती है । उन्हें वोट के बाद कोई भी उनके इस इस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास नही किये। जब इन सभी का भनक वर्तमान युवा जिलापरिषद उम्मीदवार सौरव सिंह को लगा तो उन्होंने प्रतिबद्धता दिखाते हुवे बिना वक्त गवाए प्रखंड के कुराग ,सहतुर, मधुवा जो लगभग 9 महीने से3 अंधेरे का दंश झेल रही थी वहां के युवाओं का भविष्य और पढ़ाई दोनों अंधेरे का मार झेल रही उसे उजाले में परिवर्तित करते हुवे युवा समाजसेवी सह युवा जिलापरिषद उम्मीदवार सौरव सिंह ने अपने निजी खर्च से तुरंत दुरुस्त करवा दिए । सौरव सिंह की काम करने की लगन और सभी समाज के प्रति ऐसी आस्था को देख कर युवाओ में अभी से ही अलग जोश और ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। आगे युवा जिलापरिषद उम्मीदवार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में नियमित बिजली व शुद्ध पेयजल लोगों को मिले इसके लिए मैं जी जान से कार्य कर रहा हूं। इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा युवा समाजसेवी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर निर्मल कुमार साहू ,सच्चिदानंद सिंह, पूर्व जिला परिषद राजेश्वर सिंह राहुल कुमार सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

Share This Article