लोक आस्था का महापर्व छठ में अब महज चंद दिन बचे है। छठ घाटों की सफाई के लिए नगर निगम अब जागा है। शहर में करीब 100 छठ घाट है जहाँ छठव्रती अर्घ्य देने जाएंगे। अब सिर्फ चार दिन में नगर निगम इन छठ घाटों की कितनी सफाई करा पाता है यह तो वक़्त बताएगा। हालांकि नगर निगम ने इस बार जलकुंभी निकालने के लिए मशीन मंगवाया है। जिससे जगन्नाथपुर तालाब की सफाई हो रही। लेकिन कम समय में 100 छठ घाट की सफाई संभव नहीं। महापर्व छठ में महज 4 दिन शेष बचे हैं. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों से चल रही है. तालाब में सफाई के लिए विड हार्वेस्टर मशीन लगाया गया है. इस मशीन के सहारे जलकुंभी को बाहर निकाला जा रहा है. कांके डैम, हातमा बस्ती, मोरहाबादी दिव्यायन तालाब, न्यू नगर बांध गाड़ी तालाब, तिरिल तालाब, कांके डैम, हातमा बस्ती, न्यू नगर बांध गाड़ी
तालाब, बनस तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब, करमटोली चौक तालाब, हटिनया तालाब, बड़ा तालाब, मधुकम बस्ती तालाब, अरगोड़ा तालाब, हटिया डैम.
69 घाटों पर बनेंगे चेंजिंग रूम
रांची नगर निगम शहर के 69 छठ घाटों पर अस्थाई चेंजिंग रूम बनाएगा, ताकि अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों को कपड़े बदलने में परेशानी न हो. चेंजिंग रूम बनाने के लिए निगम ने सभी वार्ड सुपरवाइजरों को काम पर लगाया है. हर घाट में अलग-अलग जगहों पर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. छठ के दिन शाम-सुबह छठ घाटों को सैनिटाइज किया जाएगा. छठ घाट के आसपास लाइट की व्यवस्था के लिए जेनरेटर रहेगा, ताकि शाम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.