बाली में लगा सोहराय जतरा
विधायक किसुन दास ने किया उदघाटन
टंडवा।लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर बड़गांव पँचायत के बाली में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया । जतरा में मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।इस जतरा में खोड़हा टीमो के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया ।साथ ही नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया ।सबसे पहले आयोजन समिति द्वारा विधायक किसुन दास का पारम्परिक तरिके से स्वागत किया गया।उसके बाद विधायक ने फीता काटकर जतरा का उदघाटन किया।।विधायक सहित अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।विधायक ने कहा कि जतरा झारखंड की परंपरा और संस्कृति की पहचान है।उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।इस मौके पर नागपुरी ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया।वही जतरा में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकानों में जमकर खरीदारी की।विधायक सहित अन्य अतिथियों ने मांदर बजाया।इस जतरा में मुख्य रूप से मुखिया अक्षयवट पांडेय, भाजपा नेता विजय चौबे,शशि चौरसिया,रंजीत कुमार गुप्ता,मनोज उराँव,,छोटू गंझू,संतोष गंझू,राजेन्द्र उराँव,सुरेश गंझू,अनिल दास, आनंद प्रजापति सहित कई लोग शामिल थे।