झारखंड बिस्थापित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने दिया राजभवन के समक्ष धरना
Ranchi : झारखंड बिस्थापित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बिस्थापित आयोग के गठन,भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को लागू करने, जमीन वापसी,ग़ैरमजरूवा जमीन के रशीद काटने पर रोक हटाने, ग़ैरमजरूवा भूमि के हजारों एकड़ अवैध बंदोबस्ती को रद्द करने सहित 26 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष विशाल धरना का आयोजन किया गया । धरना में वक्ताओं ने रैयत विस्थापितो के हक अधिकार की आवाज बुलंद की गई और केंद्र तथा राज्य सरकार से विस्थापितो के समस्यायों पर पहल करने की मांग की गई ।ऐसा नही होने पर पूरे झारखंड में जोरदार आंदोलन करने की बात हुई।धरना में पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता,वासवी कीड़ो,लखनलाल महतो,सुफल महतो, प्रकाश विप्लव,केडी सिंह,सुशांतो मुखर्जी,भनेश्वर केवट,सैनाथ गंझू ,इकबाल हुसैन,बिगन सिंह भोगता,जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू,महेंद्र भोगता,रामलखन गंझू,अमृत भोगता, अर्जुन गंझू,विश्वनाथ गंझू,रामचंन्द्र उराँव,नरेश गंझू, तुलसी गंझू सहित झारखंड के विभिन्न संगठनों के लोगो ने हिस्सा लिया।धरना के बाद ज्ञापन सौंपा गया।