विहिप सह बजरंग दल नारी शक्ति मंच की सकारात्मक पहल,घाट की साफ सफाई का कर रहे कार्य
खलारी।विहिप सह बजरंग दल नारी शक्ति मंच के द्वारा हर साल के भांति इस वर्ष भी मानकी सफी नदी घाट की साफ सफ़ाई कर सुंदर बनाने की कार्य मे़ लगी हुयी है घाट पर संगठन के द्वारा सूर्यदेव भगवान की प्रतिमा स्थापित कर घाट की रौनक बढ़ाने का कार्य जोरो से लगी हुई है छठ व्रतियों के सुविधा पूरी हो इस पर विशेष कार्य और व्यवस्था करने में लगी हुयी है घाट की साफ सफ़ाई से लेकर स्नान कर कपड़ा बदलने और पूरी घाट को लाइट से सजाने सभी बिन्दुओ पर कार्य किया जा रहा है घाट इस बार आकर्षण का केंद्र बने इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसके लिए संगठन के कार्यकताओं और नारी शक्ति के अतरिक्त छोटे बजरंगियों ने भी उत्साह दिखाया और घाट की सफ़ाई में दिन भर कार्य किया ।उक्त बाते संगठन के बिनोद विश्वकर्मा ने बताया
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने मे़ नारी शक्ति के प्रखंड संयोजिका सुनीता महतोजी, समाज सेवी रंजीत सिंह दीपक वर्मा, विकास तूरी ,सूरज,संतोष पूनम देवी, सुषमा देवी, संगीता देवी, पूर्णिमा देवी पिंकी आंचल कुमारी ,सुशील बीटू ,सतीश इत्यादि काफी संख्या मे लगे हुए है