युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने किया कई छठ घाट की सफाई।
कान्हाचट्टी(विक्रम कुमार सिंह)
कान्हाचट्टी प्रखंड के जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने सोमवार को कई छठ घाटों पर गए और वहां के सफाई को मद्दे नजर रखते हुवे उन्होंने खुद कई घाटों का सफाई की । इसके बाद श्री सिंह ने छठ घाट सायल व डैम पर छठ घाट की अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ सफाई की । वही जेसीबी मशीन लगाकर घाट को समतलीकरण करवाया । श्री सिंह के इस कार्य से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी । ग्रामीणों ने कहां की समय पूर्व घाट को साफ सफाई व मरम्मति कार्य हेतु आपका आभार । इस मौके पर पूर्व जिला परिषद राजेश्वर सिंह ,विजय सिंह, निर्मल साव ,राजेंद्र सिंह ,रामदेव केसरी ,गुड्डू गिरी ,राहुल सिंह, सचिन चंद्रवंशी ,आदि शामिल रहे ।