स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जुगसलाई आरओबी के निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिए थे, उनपर अमल प्रारंभ हो गया है. विद्युत विभाग द्वारा ओवरहेड हाईटेंशन तार को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है़.
शनिवार को तीन से चार घंटे जुगसलाई का पावर काटा जाएगा, उस दौरान शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा. संभवतः शनिवार तक विद्युत विभाग की तरफ से आरओबी के रास्ते में जो भी बाधा आ रही थी, वह दूर हो जाएगी।
मंत्री बन्ना गुप्ता की इस पहल का जुगसलाई निवासियों ने हृदय की गहराइयों से स्वागत किया है़. आरओबी के निर्माण में बाधाओं को दूर होने की खबर से जुगसलाई एवं बागबेड़ा के निवासियों में हर्ष की लहर है़. सिंहभूम चैंबर के कार्यसमिति सदस्य उमेश खीरवाल, प्रकाश जोशी, दीपक सावा, नरेश खीरवाल, अजय अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिपु, सीताराम अग्रवाल, सुरेंद्र प्रसाद, एकलाक अहमद, अफजल इत्यादि जुगसलाई आरओबी पहुंचे और विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का मुआयना किया.
उक्त अवसर पर विद्युत विभाग की ओर से एसडीओ इमरान मुर्तजा, मंजू देवी, लाइन मैन श्रवण रजक एवं ठेकेदार दीपक सैनी मौजूद थे.